
सैकड़ो की संख्या में मुफ्तीगंज की जनता नारे लगाती पहुची थाने
लखनऊ: सैकड़ो की संख्या में मुफ्तीगंज की जनता नारे लगाती पहुची थाने बिजली विभाग पर रिश्वतखोरी और जबरन घर में घुसने का आरोप लगाते थाने पहुची।आए दिन बिजली विभाग के कर्मचारी करते हैं अवैध वसूली। बिना महिला सुरक्षा कर्मी के घर मे घुसने का करते है प्रयास।आज भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जबरन घर में घुसने का किया प्रयास महिलाओं से अभद्रता का भी लगा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप क्षेत्र की समस्याओं को निपटने में असमर्थ बिजली विभाग के कर्मचारियों को नहीं रहा किसी का खौफ।
क्षेत्रीय पार्षद गुलशन अब्बास के साथ क्षेत्र की सैकड़ो जनता ने किया थाने का घेराव बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ जमकर कि नारे बाज़ी, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का पूरा मामला।