
पति की हत्या के फरार आरोपी को दिल्ली से दबोचा, पत्नी और प्रेमी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में मई महीने में हुए एक सनसनीखेज हत्या कांड में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को लखनऊ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम संजय कश्यप है, जो मृतक की पत्नी मंजू देवी और उसके प्रेमी आकाश वर्मा के साथ मिलकर सिद्धी प्रसाद नामक व्यक्ति की हत्या में शामिल था।यह वारदात 24-25 मई 2025 की रात को ग्राम दरियापुर मजरा गढ़ीचुनौटी थाना बंथरा में अंजाम दी गई थी। मृतक सिद्धी प्रसाद की पत्नी मंजू देवी और उसके प्रेमी आकाश वर्मा ने संजय कश्यप के साथ मिलकर एक योजनाबद्ध तरीके से हत्या की साजिश रची। घटना की रात जब घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गए हुए थे, उसी दौरान तीनों ने मिलकर सिद्धी प्रसाद की गला घोंटकर हत्या कर दी। रस्सी से गला कसने के बाद लोहे की पाइप से उसके सिर पर वार किया गया, ताकि उसकी मृत्यु सुनिश्चित हो सके।हत्या के बाद शव को घर के पीछे स्थित एक सूखे तालाब के गड्ढे में फेंक दिया गया, जबकि हत्या में प्रयुक्त रस्सी और पाइप को दरियापुर नगवा नाले के पास फेंककर साक्ष्य छुपाने की कोशिश की गई।पुलिस को शुरू में मृतक की पत्नी मंजू देवी ने अज्ञात के खिलाफ झूठी तहरीर दी थी। लेकिन जांच में जैसे-जैसे घटनाक्रम का खुलासा होता गया, शक की सुई उसकी ओर मुड़ गई। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर 4 जून 2025 को मंजू देवी और आकाश वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी मामले में तीसरा आरोपी संजय कश्यप घटना के बाद से फरार चल रहा था।गिरफ्तारी से बचने के लिए संजय कश्यप ने लखनऊ से फरार होकर दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में शरण ली। उसने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी सिम को स्मार्टफोन से निकालकर कीपैड फोन में डाल लिया और फिर उसे बंद कर दिया।लेकिन पुलिस की लगातार तकनीकी और मैनुअल निगरानी के चलते आखिरकार उसे 10 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि आकाश वर्मा उसका पुराना दोस्त है और उसने ही उसे हत्या में शामिल होने के लिए ₹40,000 देने का लालच दिया था। घटना से पहले ही मंजू देवी द्वारा उसे ₹5,000 एडवांस दिए गए थे और बाकी रकम बाद में देने की बात कही गई थी।संजय कश्यप मूल रूप से जनपद गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुदीया सकरौरा का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद उसे 11 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इस पूरी कार्यवाही को थाना बंथरा पुलिस व दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम की संयुक्त सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी संजय की गिरफ्तारी के साथ ही इस जघन्य हत्याकांड से जुड़े तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और चार्जशीट की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
