diwali horizontal

हुसैनगंज चौराहे का नाम अब ‘महाराणा प्रताप चौक’, क्षत्रिय समाज ने CM योगी का जताया आभार प्रदीप सिंह बब्बू बोले— महाराणा प्रताप पूरे देश की धरोहर, उनके जीवन से युवा लें प्रेरणा

0 58

हुसैनगंज चौराहे का नाम अब ‘महाराणा प्रताप चौक’, क्षत्रिय समाज ने CM योगी का जताया आभार
प्रदीप सिंह बब्बू बोले— महाराणा प्रताप पूरे देश की धरोहर, उनके जीवन से युवा लें प्रेरणा

लखनऊ: महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर महाराणा प्रताप चौक रखने की घोषणा का क्षत्रिय समाज समेत समाज के सभी वर्गों ने स्वागत किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय को गौरव का क्षण बताते हुए उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।प्रदीप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय समाज के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं, जिनका संपूर्ण जीवन त्याग, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा और आदर्श है, जिन्होंने मुगलों से लड़ाई में समाज के हर वर्ग को एकजुट कर मातृभूमि की रक्षा की।समिति ने लंबे समय से लखनऊ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण की मांग की थी, जिसके लिए प्रदीप सिंह ने अमेठी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के सहयोग और प्रयासों की भी सराहना की।इस अवसर पर उन्होंने कहा, “स्वदेश, स्वधर्म और स्वाभिमान के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, ‘हिंदुआ सूर्य’ महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनका बलिदान और संघर्ष सनातन संस्कृति व राष्ट्र की रक्षा के लिए युगों तक स्मरणीय रहेगा।”उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब देश अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व और उनके लोकतांत्रिक मूल्य हमें एकजुट रहने और राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.