
सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर द्वारा इफ़्तार पार्टी का किया गया आयोजन!

लखनऊ: रोज़ा इफ़्तार पार्टी का दौर जारी। सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर द्वारा एक निजी होटल में इफ़्तार पार्टी का किया गया आयोजन,

इफ़्तार पार्टी में पहुंचे अखिलेश यादव, अखिलेश यादव सहित, धर्मगुरु, राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुई, कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरु, राजनीतिक हस्तियां, व अन्य लोग भी शामिल हुए, मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी, मौलाना यासूब अब्बास,मौलाना फ़ज़ले मन्नान रहमानी, मौलाना सैफ अब्बास नक़वी, मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी सहित अन्य धर्मगुरु शामिल हुए ,टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फ़ज़ले मन्नान रहमानी ने रोजेदारों को नमाज़ अदा कराई,मेराज हैदर ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया
