diwali horizontal

लखनऊ चौक से हटाए जाएंगे अवैध कब्‍जेदार!

0 37

लखनऊ चौक से हटाए जाएंगे अवैध कब्‍जेदार!

लखनऊ:चौक चौराहे पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और पुलिस महकमा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। 17 नवंबर (सोमवार) को चौक से लेकर कोनेश्वर चौराहे तक सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों को हटाया जाएगा।

अगले दो दिन वीवीआईपी मूवमेंट के चलते यह अभियान सोमवार को चलाया जाएगा। अभियान के दौरान कार्रवाई में कोई अवरोध उत्पन्न न हो, इसके लिए स्थानीय पार्षद की भी नगर निगम मदद लेगा। स्थानीय पार्षद की ओर से भी सड़क को व्यवस्थित कराने में सहयोग का भरोसा दिया गया है।

जोनल अफसर अमरजीत यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई को लेकर बैठक की गई है। पर्याप्त फोर्स मिलने का आश्वासन होने के बाद ही कार्रवाई की तारीख व समय तय किया गया है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम से भी ईटीएफ मांगी गई है। उन्होंने कहा कि चौक में सबसे बड़ी समस्या सड़क पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग है। साथ ही बरामदे से लेकर दुकानदारों का फुटपाथ पर कब्जा है। इस पूरी कवायद के पीछे वजह है कि, चौक का इलाका ऐतिहासिक है। यहां देश-विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं। ऐसे में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की स्थिति शहर की छवि को धूमिल करता है। इसे देखते हुए ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.