
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर इमरान मसूद का पलटवार!
इंडिया Live:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर सियासत गर्मा गई है। उनके बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी आड़े हाथों लिया। मसूद ने कहा कि “देश को जोड़ने की बात करने वालों को पहले नफरत फैलाने वालों पर लगाम लगानी चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन भागवत का बयान सिर्फ दिखावा है, जबकि जमीन पर भाजपा और उससे जुड़े संगठन समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।
इमरान मसूद ने यह भी कहा कि अगर वाकई संघ को बदलाव लाना है तो उसे अपने विचारों में सच्चा परिवर्तन दिखाना होगा, ना कि सिर्फ मंचों से बयान देकर। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि “राम का नाम लेने वाले अब देश में नफरत का माहौल बना रहे हैं, जबकि असली रामराज्य तो समानता और भाईचारे का प्रतीक है।

मसूद के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है, और इसे आगामी चुनावों से पहले बढ़ती ध्रुवीकरण की राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है।