diwali horizontal

गोण्डा जिले में पुलिस ने लंबे समय से फरार शातिर अपराधी ज्ञान प्रकाश को मुठभेड़ STF से हुई हुई मुठभेड़ में घायल हो गया।

0 54

गोण्डा जिले में पुलिस ने लंबे समय से फरार शातिर अपराधी ज्ञान प्रकाश को मुठभेड़ STF से हुई हुई मुठभेड़ में घायल हो गया.

उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज: यूपी के गोंडा जिले में पुलिस ने लंबे समय से फरार शातिर अपराधी ज्ञान प्रकाश को मुठभेड़ STF से हुई हुई मुठभेड़ में घायल हो गया. उसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस को उसके पास से, एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर और एक 12 बोर की बंदूक एवं भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं.

1 लाख का इनामी ज्ञान चंद्र पासवान मुठभेड़ में घायल, हत्या-डकैती, चोरी समेत 70 से अधिक आपराधिक इतिहास दर्ज है

रामनगर थाना, जनपद बाराबंकी STF टीम को बड़ी कामयाबी मिली है.दिनांक 24/25 अप्रैल की रात घर में डकैती के दौरान बदमाश युवक के घर में घुसे थे. जगने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.