
हरियाणा में पुलिस से घिरने पर बदमाश ने पानी पीने के बाद खुद के सिर में मारी गोली!!
Breaking News India Live:हरियाणा में पुलिस से घिरने पर बदमाश ने पानी पीने के बाद खुद के सिर में मारी गोली!! गुरुग्राम में मर्डर करके भागा था ये बदमाश!! पुलिस ने चरखी-दादरी के रेलवे ट्रैक पर पर चारों तरफ से घेर लिया था!!पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश ने तमंचे से अपने ही सिर में गोली मार ली!!
पुलिस ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया है बचने की उम्मीद न के बराबर है!!