diwali horizontal

लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर ने शिया धर्मगुरु आफ़ताब ऐ शरीयत मौलाना कल्बे जव्वाद के गनर को जान से मारने की धमकी दी !

0 56

लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर ने शिया धर्मगुरु आफ़ताब ऐ शरीयत मौलाना कल्बे जव्वाद के गनर को जान से मारने की धमकी दी !

लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के गनर को जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर मौलाना ने कहा- जब हमारा अंगरक्षक ही सुरक्षित नहीं है तो हम सुरक्षित क्या होंगे। गनर की ओर से चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

गनर हसन मेहंदी ने चौक कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें बताया कि मौलाना जव्वाद की ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से आता-जाता है। बीते दिनों बाइक को हुसैनी टाइगर ऑफिस के पास खड़ी कर दी थी। मौलाना को एयरपोर्ट से रिसीव करने के बाद वापस आया तो देखा कि बाइक गिरी पड़ी है, उसमें तोड़ फोड़ की गई थी।

मौलाना बोले- ‘सुरक्षा वापस ली जाए’

 

मौलाना जव्वाद ने कहा- ये बेहद शर्मनाक है कि जब हमारा अंगरक्षक ही सुरक्षित नहीं है तो हमारी सुरक्षा कौन करेगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमला करने वाला व्यक्ति एक हिस्ट्रीशीटर है। वह कैसे बाहर घूम रहा है। यह भी सवाल खड़ा होता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.