diwali horizontal

लखनऊ में घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली!

0 34

लखनऊ में घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली!

लखनऊ क्राइम LIVE :लखनऊ में सिरफिरे प्रेमी ने युवती को गोली मार दी। वह आधी रात युवती के घर में घुस गया। उसके साथ मारपीट की। घर में रखे सामान तोड़े। उसके बाद युवती को 2 गोली मारी। 1 गोली युवती के कंधे और दूसरी हाथ में लगी। युवती को कमरे में बंद करके स्कॉर्पियो से फरार हो गया।
गोली चलने की आवाज और चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। युवती को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना गुरुवार रात करीब 2 बजे पारा थाना क्षेत्र की है। यहां 21 साल की युवती बहन और भांजी के साथ किराए के मकान में रहती है। उसकी बहन ने बताया- करीब 1 साल से सरोजनी नगर के माना निवासी आकाश कश्यप से छोटी बहन का प्रेम-प्रसंग था।

आकाश क्रिमनल प्रवृत्ति और नशे का आदी है। इस वजह से छोटी बहन उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। आकाश उसे लगातार परेशान कर रहा था और गुरुवार रात में घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो गया। बड़ी बहन ने बताया कि छोटी बहन को आकाश के बारे में पता चला कि वह नशा करता है आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके बाद से उसने आकाश से दूरी बना ली। आकाश से बात करनी बंद कर दी। उसका फोन भी नहीं उठा रही थी।
आकाश अलग-अलग नंबर से फोन करके परेशान करने लगा। छोटी बहन उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन आकाश आए दिन शराब के नशे में उसको परेशान करता था। इसी बात को लेकर उसने गुरुवार को छोटी बहन को गोली मार दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.