
लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी की
लखनऊ: में स्वतंत्रता दिवस को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाने को लेकर जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने की, जबकि ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा, महामंत्री निगहत खान एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने सभी धर्मों के त्योहारों की तरह राष्ट्रीय पर्वों को भी धूमधाम से मनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि ट्रस्ट ने 9 अगस्त को काकोरी कांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके बाद योग शिविर, निशुल्क चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण, ओपन जिम का उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण एवं देशभक्ति के गीतों का आयोजन जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।15 अगस्त को हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग भाग लेंगे। झंडारोहण के बाद तिरंगा गुब्बारा और कबूतर उड़ाए जाएंगे तथा समाज के प्रमुख लोगों का सम्मान किया जाएगा। उसी स्थान पर शाम को देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम के साथ 79 किलो लड्डू वितरण करके आजादी का जश्न मनाया जाएगा।महामंत्री निगहत खान ने कहा कि यह आज़ादी हमें कठिन संघर्षों के बाद मिली है, इसलिए इसका जश्न पूरे देशवासियों को मिलकर मनाना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी राष्ट्रीय पर्वों को सामूहिक रूप से मनाने और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया।इस अवसर पर योग गुरु केडी मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ रहना आजादी की रक्षा के लिए आवश्यक है और योग इसके लिए उत्तम साधन है। ट्रस्ट के पदाधिकारी, समाजसेवी, पत्रकार और बड़ी संख्या में आमजन इस आयोजन में शामिल होकर आजादी के जश्न को सफल बनाने के संकल्पित हैं।
