diwali horizontal

लखनऊ में उच्च शिक्षा मंत्री ने महाकुंभ 2025 पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया

0 66

लखनऊ में उच्च शिक्षा मंत्री ने महाकुंभ 2025 पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया

लखनऊ: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री  योगेन्द्र उपाध्याय ने शनिवार को महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय, आशियाना, लखनऊ में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी से संबंधित पुस्तकों के चार खंडों का विमोचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया।मुख्य अतिथि  योगेन्द्र उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल कक्षा अध्यापन तक सीमित न रहें, बल्कि विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की भावना भी विकसित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए स्वदेशी अपनाने के संदेश की सराहना करते हुए विदेशी वस्तुओं का परित्याग करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुमन गुप्ता ने स्वागत वक्तव्य में महाविद्यालय की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में नेट एवं जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. राघवेंद्र मिश्र ने किया, जबकि आभार ज्ञापन डॉ. सरिता सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह में सचिव उच्च शिक्षा श्री अमृत त्रिपाठी, विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्री गिरिजेश त्यागी,  निधि श्रीवास्तव, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. अमित भारद्वाज एवं सहायक निदेशक प्रो. बी.एल. शर्मा सहित विभागीय अधिकारी, महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम शिक्षा के महत्व, शिक्षक और विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और महाकुंभ जैसे सांस्कृतिक आयोजन के महत्व को सामने लाने का एक प्रमुख मंच साबित हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.