diwali horizontal

कोषागार कार्यालय में नव निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले – यूपी बना देश का ग्रोथ इंजन

0 74

कोषागार कार्यालय में नव निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले – यूपी बना देश का ग्रोथ इंजन

लखनऊ/कलेक्ट्रेट: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय पहुंचकर नव निर्मित पेंशनर कक्ष, शिक्षा एवं सिविल पेंशन अनुभाग, रिकॉर्ड रूम, सीसी रोड समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।मंत्री के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और विधायक छोटे लाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर निदेशक कोषागार महिमा चंद और मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर सुरेश खन्ना ने बताया कि कुल ₹1.18 करोड़ से अधिक लागत से विभिन्न सुविधाएं विकसित की गई हैं। इसमें पेंशनर कक्ष (₹14.62 लाख), शिक्षा पेंशन अनुभाग (₹12.35 लाख), सिविल पेंशन अनुभाग (₹19.80 लाख), सीसी रोड (₹7.84 लाख), रेन वाटर हार्वेस्टिंग (₹5.62 लाख), आगंतुकों के लिए वाटर कूलर और आरओ, नवीन रिकॉर्ड रूम और शौचालय (₹46.37 लाख), 22 किलोवॉट सोलर पैनल (₹11.52 लाख) सहित हनुमान मंदिर सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कोषागार विभाग को जनसेवा का माध्यम बना रही है। पेंशनरों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था, वातानुकूलित कक्ष और स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।उन्होंने कहा कि पहले जहां वृद्धावस्था पेंशन ₹300 थी, उसे बढ़ाकर अब ₹1000 प्रति माह कर दिया गया है। दिव्यांगजन, निराश्रित महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता है।सुरेश खन्ना ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं रहा। प्रदेश की 15 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, और तैयार लैंड बैंक जैसे कारक प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का निर्यात 2 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुका है।उन्होंने कोषागार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पेंशनरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में पेंशनर एसोसिएशन के केके अवस्थी, बनवारी लाल राजपूत, लीड बैंक प्रबंधक ऋषिकेश बनर्जी, एसबीआई शाखा प्रबंधक अभयदास, मनोज कुलश्रेष्ठ, संदीप अरोरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में संवेदनशील, सुलभ और समर्पित सेवाओं के संकल्प के साथ मंत्री ने सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.