
रायबरेली : समाजवादी पार्टी रायबरेली के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार महामहिम राज्यपाल महोदया को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी रायबरेली को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उप्र में हत्या, अपहरण, बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ आ जाने और बलिया जनपद के रेवती थाना अन्तर्गत 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े राशन की दुकान की पंचायत में हुए विवाद में भाजपा नेता ने एसडीएम और सीओ के सामने जय प्रकाश पाल की हत्या कर दिया। कई किशोरियों ने रेप की घटनाओं के बाद ग्लानि में आत्म दाह कर जान देने जैसी घटनाओं से त्राहि-त्राहि कर रही जनता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार के विरूद्ध संवैधानिक कार्यवाही करने की मांग किया गया है
वही जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि बलिया में खुले आम जयप्रकाश पाल की हत्या, बलरामपुर व अलीगढ़ की घटना और वर्तमान भाजपा की सरकार में उप्र में आये दिन महिला उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण लोकतन्त्र पर प्रश्न चिन्ह खड़ा है, देश में सर्वाधिक अपराध उप्र में हैं, कुल अपराधां का 14.3 प्रतिशत घटनायें उप्र में घटित हुयी है
इस अवसर पर विधायक मनोज कुमार पाण्डेय, पूर्व विधायक राम लाल अकेला, देवेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, आशा किशोर निर्मल, श्याम सुन्दर भारती, मो0 अरशद खान, श्रवण चैधरी, मो0 इलियास, रवीन्द्र पाण्डेय, राम सेवक वर्मा, राजेश मौर्य, मुकेश रस्तोगी, मो0 शमशाद, अरविन्द चैधरी, डा0 आई. जावेद, शीला सिंह, विनोद यादव, राहुल निर्मल, फईम अहमद, शशि यादव, जे.पी. यादव, वीरेन्द्र बहादुर, मो0 सलीम, राजेन्द्र यादव, रंजीत यादव, मो0 शमशाद, सतीश पाण्डेय उर्फ नीलू पाण्डेय, समर बहादुर, आले हसन, योगेश्वर चैधरी, छोटे लाल पासवान, वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. यादव, सुरेश पाण्डेय, राजेन्द्र यादव एडवोकेट, राजकली भारती, विक्रान्त अकेला, सन्तराम पासी, विनय यादव, सुरेन्द्र यादव, जागेश्वर यादव, हरिकिशन फौजी, आलू महराज, चन्द्रराज पटेल, अमर बहादुर, अतुल प्रधान, नरेन्द्र मटिहा, मो0 वसीम, आलोक आर्यन, अखिलेश माही, पवन श्रीवास्तव, सुशील मौर्या, शत्रोहन पटेल, जय सिंह यादव, मो0 उजैर, मो0 हलीम, रवीन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।