diwali horizontal

दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, तुरंत सस्पेंड।

0 100

दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, तुरंत सस्पेंड।Kanpur Sub Inspector Suspend: शिकायत मिलने के बाद सक्रिय हो गई टीम बता दें कि नौबस्ता थाने में तैनात दरोगा अभिनव चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस दरोगा ने जमीनी विवाद मामले में नामजद आरोपी का नाम हटाने के लिए दरोगा ने 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। युवक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत मिलने के बाद टीम सक्रिय हो गई। टीम ने प्लान बनाया और दरोगा को फंसाया। नोटों पर फिनोपथलीन पाउडर लगाया गया। श्री राम चौक पर युवक से घूस लेते एंटी करेप्शन टीम ने दरोगा अभिनव चौधरी को रंगेहाथ दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया। दरोगा को किया निलंबित एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार करने के बाद दरोगा अभिनव चौधरी को निलंबित कर दिया। दरोगा पहले भी विवादों में रह चुका है। पिछले साल गैंगस्टर गोपाल सचान की पत्नी से नज़दीकी बढाने के चक्कर में दरोगा अभिनव चौधरी की थू थू हुई थी। अब घूस लेते हुए गिरफ्तार हो गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.