
नगर निगम लखनऊ का सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान: गोमतीनगर, अर्जुनगंज, सरोजिनी नगर व कन्हैया माधवपुर में बड़ी कार्रवाई
नगर निगम लखनऊ का सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान: गोमतीनगर, अर्जुनगंज, सरोजिनी नगर व कन्हैया माधवपुर में बड़ी कार्रवाई
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा गुरुवार 19 जून को शहर के कई क्षेत्रों में सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराना और नागरिकों को सुगम आवागमन व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। नगर निगम के विभिन्न जोनों में जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अस्थायी झुग्गियां, गुमटी, दुकानें, ठेले और अन्य अवैध ढांचे हटाए गए।जोन-4 में जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में ग्वारी चौराहा से गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में फ्लाईओवर के नीचे बनी झुग्गियों को हटाया गया। इसके बाद विभूति खंड में मॉडल वेंडिंग जोन के चारों ओर फैलाए गए अतिक्रमण को भी साफ किया गया। जेनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर-7 के समीप अतिक्रमण हटाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसके अलावा अर्जुनगंज चौराहे से अहिमामऊ पुल तक चलाए गए विशेष अभियान में भारी पुलिस बल, पीएसी और थाना सुशांत गोल्फ सिटी के प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में दर्जनों अवैध ठिकानों को हटाया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में सामान भी जब्त किया गया।जोन-5 क्षेत्र में एयरपोर्ट नादरगंज चौराहे से पटरी दरोगा खेड़ा और सरोजिनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां पर चार काउंटर, दो गुमटी और सात ठेले हटवाए गए। अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी नंदकिशोर, कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक हर्षेंद्र प्रताप सिंह और प्रवर्तन दल (296) की उपस्थिति में संपन्न हुई।इसी तरह जोन-6 के अंतर्गत कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड में फरीदीपुर स्थित पाल मिष्ठान भंडार से लेकर दुबग्गा चौराहे तक सघन कार्रवाई की गई। इस दौरान 19 ठेले, 9 गुमटी, 11 अस्थायी दुकानें, 4 लोहे की सीढ़ियां, 2 लोहे की जालियां, एक फेम बोर्ड, चार टायर, दो फ्लैक्स बोर्ड, चार प्लास्टिक स्टूल और दो कुर्सियां जब्त की गईं। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक आशीष कुशवाहा, कर निरीक्षक धर्मदेव और नगर निगम का प्रवर्तन दल उपस्थित रहा। साथ ही स्थानीय थानाध्यक्ष को भी पत्र भेजकर निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है।नगर निगम लखनऊ ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कोई भी ढील नहीं दी जाएगी। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से नागरिकों में जागरूकता बढ़ी है और अनेक इलाकों में पैदल राहगीरों को राहत महसूस हुई है।
