diwali horizontal

लखनऊ में चला सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान, तीन जोनों में अवैध निर्माण हटाए गए

0 93

लखनऊ में चला सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान, तीन जोनों में अवैध निर्माण हटाए गए

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई, जिसमें तीन जोनों में प्रमुखता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई।जोन-3 में जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह यादव के नेतृत्व में शिया पीजी कॉलेज से पक्का पुल और डालीगंज क्रॉसिंग तक मुख्य मार्गों पर 296 प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 25 ठेले और 10 गुमटी हटाई गईं, जिससे यातायात सुगम हुआ और राहगीरों को राहत मिली।जोन-5 क्षेत्र में आलमबाग पुलिस चौकी से लेकर पुराना जेल रोड तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक पीयूष तिवारी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में 6 ठेले, 2 काउंटर और 2 लकड़ी के स्टूल हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि वे दोबारा ऐसा न करें।इसी तरह, जोन-7 में शक्तिनगर लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में नालों पर बने अवैध रैम्प हटाने की कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु 7 रैम्प तोड़े गए। इस अभियान में सहायक अभियंता अशोक कुमार सिंह, अवर अभियंता मो. असलम, गाजीपुर थाना पुलिस, ईटीएफ और 296 प्रवर्तन दल ने सहभागिता की।नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान शहर को सुगम, स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और सुचारु यातायात व्यवस्था मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.