
Iqra Hasan ने पढ़ी अल्लामा इक़बाल की नज्म, भड़की BJP!
इंडिया Live: Parliament Winter Session में वंदे मातरम पर बहस के दौरान इकरा हसन(Iqra Hasan) का भाषण पूरे लोकसभा(Lok Sabha) में गूंज उठा। इकरा ने अपने भाषण के अंत में अल्लामा इक़बाल की नज़्म पढ़ी और भाषण में सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए साथ ही वंदे मातरम की हर लाइन का अर्थ समझाते हुए सरकार से सवाल दागे।
