diwali horizontal

परिवार से दूर रहकर काम धंधे के साथ बीमारी को मात देना कठिन पर असम्भव नहीं

0 82

लखनऊ: घर परिवार से सैकड़ों मील दूर अकेले रहकर काम धंधे के साथ अपने को बीमारी से सुरक्षित बनाना कठिन तो बहुत है लेकिन असम्भव कतई नहीं है यह कहना है टीबी को मात देने वाले 32 वर्षीय बलिराम कुमार खैरवार का मूलत जौनपुर के रहने वाले बलिराम यहाँ एक निजी संस्थान में लाइब्रेरी अटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं नौकरी के दौरान खानपान का सही से ख्याल न रख पाने और बिना रोशनी वाले छोटे से कमरे में गुजर बसर करने वाले बलिराम कब और कैसे टीबी की चपेट में आ गए उन्हें इसका तनिक भान नहीं है टीबी को मात देने के बाद अब बलिराम कहते हैं कि अगर बीमारी के बारे में सही-सही जानकारी हो तो उस पर सतर्कता बरतकर आसानी से विजय पायी जा सकती है। बलिराम बताते हैं कि जुलाई 2020 में कोविड19 का एक अनजाना भय चारों तरफ व्याप्त था। डाक्टर भी मरीज को हाथ लगाने से कतरा रहे थे ऐसे में खांसी आनी शुरू हो गयी इस दौरान कोई अपना साथ भी नहीं था जो कि कोई सही सलाह देता। स्थानीय प्राइवेट डाक्टर को समस्या बताई तो कुछ दवाएं और कफ सीरप थमा दिया। रात को अधिक खांसी आने पर सीरप पी लेता  था एक दो घंटे आराम मिल जाता था और फिर खांसी शुरू हो जाती थी। यह सिलसिला कोई महीने-दो महीने चला होगा लेकिन आराम नहीं मिला।

परिवार के एक बुजुर्ग ने फोन पर बातचीत के दौरान बार-बार खांसी आने पर पूरी बात जानी और कहा कि यह तो टीबी का लक्षण लग रहा है। सरकारी अस्पताल के डाक्टर से सम्पर्क करने की बात भी कही। केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आने फेफड़े की टीबी पर सीएचसी चिनहट से इलाज शुरू हो गया। वहां से दवा मिलने लगी और सही पोषण के लिए इलाज के दौरान हर माह 500 रुपये भी मिले। कुछ दिन के इलाज में ही खांसी आनी बंद हो गयी। पूरे मनोयोग से चिकित्सक के बताये अनुसार दवा का सेवन करते रहे और खानपान का भी पूरा ख्याल रखा जिसका नतीजा रहा कि छह माह के इलाज में पूरी तरह से स्वस्थ हो गया टीबी को मात देने के बाद ठान लिया कि जानकारी के अभाव में जिन दिक्कतों से मुझे गुजरना पड़ा है उसका सामना किसी और प्रवासी कामगार को न करना पड़े। यही सोचकर वर्ल्ड विजन इण्डिया संस्था के रैपिड रेस्पांस टीम आरआरटी से जुड़कर चैम्पियन बनकर दूसरे टीबी मरीजों की मदद में जुट गए।

जनवरी 2022 से बाकायदा टीबी मरीजों को फोनकर उनका हालचाल लेते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं। कोविड से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने के बारे में भी जागरूक करते हैं और बताते हैं कि मास्क कोविड ही नहीं बल्कि टीबी समेत कई अन्य संक्रामक बीमारियों से भी रक्षा करता है। घरपरिवार या किसी भी जान पहचान वाले को दो हफ्ते या अधिक समय से खांसी आ रही हो दो सप्ताह या अधिक समय से बुखार आ रहा हो वजन गिर रहा हो या भूख न लगती हो और बलगम से खून आ रहा हो तो जल्द से जल्द टीबी की जांच सरकारी अस्पताल में कराएँ। टीबी की पुष्टि होती है तो नियमित दवा का सेवन करें और पोषण का ध्यान रखें। बलिराम आपबीती बताकर हर माह करीब 50-60 टीबी मरीजों को यह एहसास दिलाने का काम करते हैं कि टीबी के खिलाफ इस लड़ाई में वह अपने को अकेला न महसूस करें कोई भी दिक्कत हो तो नि:संकोच फोन करें। इनमें से कई ऐसे भी हैं जो रोजगार के चक्कर में घर-परिवार से दूर यहाँ अकेले रहते हैं। ऐसे मरीजों को भावनात्मक सहयोग भी प्रदान करते हैं ताकि वह आसानी से इलाज पूरा कर सकें।

प्रवासी कामगारों के स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा पर कार्य कर रही संस्था वाईआरजी केयर के प्रोजेक्ट लीड कवीश्वर कृष्णन का कहना है कि काम-धंधे के लिए घर से दूर रहने वाले सेहत का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते। कार्यस्थल पर साफ़-सफाई और पर्याप्त रोशनी के अभाव में उन्हें बीमारियाँ आसानी से घेर लेती हैं। ऐसी ही फैक्ट्रियों और संस्थानों में उनकी संस्था स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है और टीबी व अन्य बीमारियों के संभावित लक्षण वालों की जांच कराती है। टीबी की पुष्टि वाले प्रवासी कामगारों को डॉट सेंटर से जोड़ दिया जाता है जहाँ से दवाएं और अन्य सरकारी सुविधाएँ मिलने लगती हैं। ऐसे लोगों का फालोअप भी संस्था करती है। गौतमबुद्ध नगर मेरठ और मुरादाबाद जहाँ बड़ी तादाद में कामगार रहते हैं वहां संस्था स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ग्लोबल फंड की मदद से वन स्टॉप सेंटर बनाने जा रही है जहाँ पर एक ही छत के नीचे इन लोगों के स्वास्थ्य की जाँच सामाजिक सुरक्षा भ्रांतियों को दूर करने और मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श भी मिलेगा। इन सेंटर पर चिकित्सक एएनएम और काउंसलर की भी व्यवस्था होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.