
जेई ने नल से पानी पीकर जांची गुणवत्ता।
Lucknow Jal Kal News:जेई ने नल से पानी पीकर जांची गुणवत्ता, जीएम जलकल के आदेश पर पानी की जांच कर रहे जलकल के अधिकारी,
जोन एक में तैनात जेई निधी दुबे ने टीम के साथ शनिवार सुबह मौलवीगंज, अमीनाबाद, नबीउल्लह रोड और राजा मिया मार्ग का किया निरीक्षण। घर घर जाकर लिए पानी के सैंपल, जांच के दौरान पानी की गुणवत्ता मिली पहले से बेहतर
