diwali horizontal

जितेंद्र नारायण त्यागी ( पूर्व के वसीम रिज़वी ) ने कर्बला मलका जहाँ से पाँच लाख रुपया नगद कुछ (सरकारी फाइल ) लेकर फरार शिया समुदाए मे रोष पुलिस को दी गई तहरीर

0 168

लखनऊ : जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व के वसीम रिज़वी ) के कर्बला मलका जहाँ पहुंचने की खबर से शिया समुदाए मे रोष है। पता चला है की लगभग 4 बजे जितेंद्र नारायण त्यागी अपने कुछ लोगों के साथ कर्बला मलका जहाँ पहुंचे इलज़ाम है की उन वहां से नगदी रुपया और कुछ कागज़ात निकल कर फरार हो गए

इस सिलसिले मे कर्बला मलका जहाँ मे ऑफिस इंचार्ज सय्यद क़म्बर अब्बास ने थाना तालकटोरा मे तहरीर देकर शिकायत की है की जितेंद्र नारायण त्यागी ( पूर्व के वसीम रिज़वी ) के आज लगभग 4 से 5 बजे के बीच आये और लगभग पाँच लाख रुपया नगद कुछ कागज़ात ( सरकारी फाइल ) लेकर फरार हो गए। इस बीच शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चीयरमैन अली ज़ैदी को इस घटना की जानकारी दी गई

अली ज़ैदी का कहना है की कर्बला मलका जहाँ मे मुतवल्ली वसीम रिज़वी और नाएब मुतवल्ली सय्यद फ़ैज़ी हैं क्योकि वसीम रिज़वी जितेंद्र नारायण त्यागी हो गए और मुसलमान नहीं रहे अब नाएब मुतवल्ली सय्यद फ़ैज़ी को नोटिस जारी की जाएगी और क़ानूनी करवाई की जाएगी । उधर इस खबर के फैलते ही कसीर तादाद मे लोग कर्बला पहुंचने लगे। पुलिस को दी गई तहरीर मे ऑफिस इंचार्ज सय्यद क़म्बर अब्बास ने बताया है की कर्बला मलका जहाँ के ऑफिस मे लगभग दस लाख रुपये रखे थे।

जो रिकार्ड मे दर्ज हैं पैन कार्ड न होने की वजहा से बैंक मे जमा नहीं हुए थे। जितेंद्र नारायण त्यागी ने ज़बरदस्ती गलम गलौज करके चाबी मांगी मना करने पर जानसे मरने की धमकी देने लगा और और लगभग पाँच लाख रुपया नगद कुछ कागज़ात (सरकारी फाइल ) लेकर फरार हो गया। ज़ियारत करने कर्बला आये कई लोगो ने जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम )को देखा लेकिन कोई उसको रोकने टोकने की हिम्मत नहीं कर सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.