
कैसरबाग पुलिस ने 24 घंटे में शातिर बैटरी चोर को दबोचा, चोरी की दो बैटरियां व नकदी बरामद
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना कैसरबाग क्षेत्र में सक्रिय बैटरी चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दो अदद ई-रिक्शा की बैटरियां और 4500 रुपये नकद बरामद हुए हैं।मामला 17 अगस्त 2025 का है, जब कैसरबाग निवासी सईहुल रहमान ने अपने ई-रिक्शा की बैटरी चोरी की तहरीर थाने में दी थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। अगले ही दिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम कैसरबाग बस अड्डे और क्रिश्चियन स्कूल के पास पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति बैटरियों को बोरी से ढककर खड़ा मिला। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि उसने 17 अगस्त की सुबह चार बैटरियां चोरी की थीं। इनमें से दो बेचकर 4500 रुपये हासिल किए और बाकी दो बैटरियां बेचने की फिराक में था।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुर्सलिन सिद्दीकी उर्फ जेलर (निवासी तालाब गगनी शुक्ल, खंदारी बाजार, थाना कैसरबाग, लखनऊ, उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी के पास से एक्साइड कंपनी की दो बैटरियां और चोरी की गई बैटरियों की बिक्री से मिली नकदी बरामद हुई।पुलिस के अनुसार, मुर्सलिन का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके खिलाफ पहले भी कैसरबाग और पारा थाने में चोरी, लूट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ऋषिकेश राय, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार, उपनिरीक्षक अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल शेषनाथ तिवारी, कांस्टेबल अक्षय कुमार और कांस्टेबल अनीश वर्मा शामिल रहे।
