diwali horizontal

कामिनी रतन चौहान बनीं यूपी की नई राज्य कर व जीएसटी प्रमुख सचिव, एम. देवराज को पद से हटाया गया

0 89

कामिनी रतन चौहान बनीं यूपी की नई राज्य कर एवं जीएसटी प्रमुख सचिव, एम. देवराज को पद से हटाया गया

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कामिनी रतन चौहान को राज्य कर एवं जीएसटी विभाग का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। 1997 बैच की यूपी कैडर की अधिकारी कामिनी रतन चौहान हाल ही में केंद्र सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पद से प्रदेश लौटी थीं।

एम. देवराज को पद से हटाया गया

इस नियुक्ति के साथ विभाग के मौजूदा प्रमुख सचिव एम. देवराज को पद से हटा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, उनके कार्यकाल में लिए गए कई सख्त फैसलों को लेकर राज्य कर अधिकारियों और व्यापारियों में व्यापक असंतोष फैल गया था। बताया गया कि राज्य कर अधिकारी, कर्मचारी और व्यापारी वर्ग उनके फैसलों से नाराज थे। अधिकारियों के एक समूह ने मुख्य सचिव से मिलकर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। व्यापारियों ने भी उनकी कुछ नीतियों को व्यापार-विरोधी बताते हुए आपत्ति जताई थी, जिसके बाद सरकार ने यह बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया।

कामिनी रतन चौहान की नियुक्ति का महत्व

जीएसटी संग्रह, कर प्रणाली और प्रशासनिक सुधार जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी कामिनी रतन चौहान को सौंपी गई है। उनकी छवि एक ईमानदार, सख्त और कुशल प्रशासनिक अधिकारी की रही है। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से विभाग में संगठनात्मक चुनौतियों को दूर करने, कर प्रशासन को सुचारु करने और सुधारों को तेज गति देने में मदद मिलेगी।

एम. देवराज की सख्ती चर्चा में

एम. देवराज अपनी ईमानदार और कड़े प्रशासनिक रवैये के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके सख्त कदमों से विभाग में हलचल पैदा हो गई थी। प्रशासनिक हलकों में अब यह चर्चा भी तेज हो गई है कि देवराज को आगे किस विभाग में नियुक्त किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.