diwali horizontal

काशी–तमिल संगमम 2025: अयोध्या में 250 विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन और सांस्कृतिक संगम

0 35

काशी–तमिल संगमम के तहत अयोध्या में 250 तमिल अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला के किए दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित काशी–तमिल संगमम के चौथे संस्करण के तहत काशी से आए 250 विशिष्ट अतिथियों का 5 दिसंबर को रामनगरी अयोध्या में पारंपरिक और भव्य स्वागत किया गया। उत्तर–दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को मजबूत करने वाला यह कार्यक्रम बेहद भावुक और ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना।

ढोल–नगाड़ों, शंखनाद और पुष्पवर्षा से स्वागत

अतिथि लग्जरी बसों से अयोध्या पहुंचे, जहाँ राम की पैड़ी पर ढोल–नगाड़ों, शंखनाद और पुष्पवर्षा के साथ उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने पारंपरिक विधि से उनका अभिनंदन किया।

राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन

प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन-पूजन किए। दिव्य दर्शन के दौरान तमिल अतिथियों की आंखों में गहरी भक्ति और भावनाएं झलकती रहीं। इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।
दौरे के अंत में प्रतिनिधिमंडल ने राम की पैड़ी पर सरयू नदी का मनोहारी दृश्य और आरती स्थल का अवलोकन किया।

अवधी भोजन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान

अयोध्या धाम बस अड्डे के नए ऑडिटोरियम में अवधी और उत्तर भारतीय पारंपरिक व्यंजनों से अतिथियों का सत्कार किया गया। सामूहिक भोजन के दौरान सांस्कृतिक संवाद और आपसी मेलजोल का सुंदर वातावरण देखने को मिला।

अयोध्या के विकास कार्यों से हुए प्रभावित

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि तमिल अतिथियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न के अनुरूप अयोध्या में हुए तेज विकास कार्यों की सराहना की।
पूरे आयोजन ने भारतीय संस्कृति की एकता, विविधता और भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.