
Khan Sir ने रक्षाबंधन के दिन में फिर रचा इतिहास।
Khan Sir News: देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल कर चुके पटना के खान सर ने एक बार फिर ऐसा काम किया है,
जिससे वे चर्चा में आ गए हैं। रक्षाबंधन के खास मौके पर उन्होंने अपने संस्थान में पढ़ने वाली हजारों छात्राओं को उपहार देकर यह पर्व और भी खास बना दिया।
खान सर ने बताया कि इस बार उन्होंने लगभग 25,000 से अधिक बहनों को राखी का तोहफा दिया है, जिसमें कपड़े, मिठाइयां, किताबें और कुछ विशेष जरूरत की चीजें शामिल थीं। इतना ही नहीं, कई बहनों के घर खर्च, फीस और मेडिकल सहायता भी दी गई। कुल मिलाकर रक्षाबंधन पर हुए इस आयोजन में करीब 1.25 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया।
इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने खान सर की सराहना करते हुए उन्हें “भारत का असली भाई” बताया। वहीं कुछ ने कहा कि “आज के दौर में जब भाई-बहन के रिश्ते सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित हो गए हैं, खान सर ने रिश्तों की असली मिठास को ज़िंदा कर दिखाया है।”
खुद खान सर ने कहा,
मैं हमेशा मानता हूं कि जो बहनें दूर-दराज़ से पढ़ने आती हैं, वो भी हमारी ज़िम्मेदारी हैं। अगर हम उन्हें थोड़ा सा भी सहारा दे सकें, तो यही असली रक्षाबंधन है।गौरतलब है कि इससे पहले भी खान सर देशभक्ति, शिक्षा और समाजसेवा को लेकर कई बड़े कदम उठा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो किया, वह निश्चित रूप से एक मिसाल बन चुका है।