
कृष्णानगर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया, अवैध पिस्तौल और वाहन बरामद
कृष्णानगर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया, अवैध पिस्तौल और वाहन बरामद
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना कृष्णानगर क्षेत्र में एक गंभीर अपराध का खुलासा करते हुए पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले वांछित अभियुक्त विशाल पाल उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में अभियुक्त के कब्जे से अवैध पिस्तौल, जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त चार-पहिया वाहन भी बरामद किए गए।पुलिस के अनुसार, विशाल पाल पुत्र अमर सिंह पाल, निवासी शुभम अपार्टमेंट, रश्मिखंड, आशियाना, लखनऊ, उम्र करीब 34 वर्ष, मूलतः ग्राम बाबरअली खेड़ा, सफीपुर, जनपद उन्नाव को बैकुण्ठ धाम, वीआईपी रोड कृष्णानगर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 0.32 बोर की एक पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस और मैग्जीन बरामद हुई। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार को सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का विवरण यह है कि दिनांक 21.09.2025 की रात वादी पवन कुमार ने बताया कि 20.09.2025 की देर रात उसके दुकान में बांस/बल्ली लगाने को लेकर नामजद अभियुक्तों श्रवण कुमार, टिन्कु वर्मा और अज्ञात विशाल पाल ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शीघ्र अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की। सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और ग्राउंड सूचना की सहायता से विशाल पाल को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि विशाल पाल के खिलाफ पहले से विभिन्न संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, यूपी गैंगस्टर एक्ट, हत्या, डकैती और चोरी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस को सफलता मिली है।थाना कृष्णानगर पुलिस टीम की इस कार्यवाही को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता बताया जा रहा है।
