
कृष्णानगर पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी बादल सिंह को गिरफ्तार किया
लखनऊ: कृष्णानगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित अभियुक्त बादल सिंह (23 वर्ष), पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी नारायनपुरी शिला गैस गोदाम के पास, को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को आज ट्रैफिक पार्क विजयनगर कृष्णानगर से गिरफ्तार किया गया।यह मामला 9 जुलाई 2025 का है, जब वादिनी मुकदमा श्रीमती किरन गौतम, पत्नी संदीप गौतम, निवासी ग्राम मई पीपरपूर, जनपद अमेठी, ने थाना कृष्णानगर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि आरोपी आयुष गुप्ता उर्फ शीबू ने प्रार्थिनी के पति से रिचार्ज हेतु पैसे मांगें, जिसे मना करने पर उसने प्रार्थिनी के पति के पेट में चाकू मारने का प्रयास किया। इस मामले में पहले से नामजद अभियुक्त आयुष गुप्ता को 19 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।मुकदमे की विवेचना और साक्ष्य संकलन के बाद अतिरिक्त धाराओं 3(2)/5 एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कृष्णानगर के सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जारी विवेचनात्मक कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने आज बादल सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में प्र0नि0 प्रद्युम्न कुमार सिंह, उ0नि0 पंकज कुमार जायसवाल, उ0नि0 सच्चिदानंद पाण्डेय और का0 छोटेलाल द्विवेदी की भूमिका रही।फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 330/2025, धारा 61(2)/119(2)/109(1) BNS और 3(2)/5 एससी/एसटी एक्ट, थाना कृष्णानगर के तहत कार्यवाही जारी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में सभी कानूनी प्रावधानों के तहत कठोर कदम उठाए जाएंगे।
