diwali horizontal

कुशीनगर सम्पूर्ण समाधान दिवस: 77 शिकायतें, सिर्फ 11 का निस्तारण, डीएम सख्त

0 30

कुशीनगर सम्पूर्ण समाधान दिवस: 77 शिकायतें, सिर्फ 11 का निस्तारण, डीएम सख्त

Kushinagar News | सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी भीड़, 77 में से सिर्फ 11 शिकायतों का निस्तारण: कुशीनगर जिले की तहसील कसया के सभागार में सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने स्वयं एक-एक फरियादी की शिकायत सुनी।

हालांकि समाधान दिवस में प्राप्त कुल 77 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर केवल 11 मामलों का ही निस्तारण हो सका। इस पर जिलाधिकारी ने शेष 66 मामलों के शीघ्र और समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़ा अल्टीमेटम जारी किया है।

राजस्व विभाग बना शिकायतों का केंद्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी रहीं।

कुल 77 मामलों में से
राजस्व विभाग – 49 मामले
पुलिस विभाग – 11 मामले
कृषि विभाग – 5 मामले
विकास विभाग – 4 मामले
खाद्य एवं रसद विभाग – 4 मामले

मौके पर राजस्व के 5, पुलिस के 2, कृषि के 2 और खाद्य एवं रसद विभाग के 2 मामलों का निस्तारण किया गया।

डीएम और एसपी की सख्त चेतावनी

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निष्पक्ष, पारदर्शी और समय सीमा के भीतर होना चाहिए।

वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों को समय पर न्याय मिले और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

66 मामलों पर 3 दिन में जवाब के निर्देश

समाधान दिवस में लंबित रहे 66 मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि इन मामलों में तीन दिन के भीतर स्पष्ट कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और पीड़ितों को समयबद्ध राहत दी जाए।

बैठक में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस अवसर पर परियोजना निदेशक पीयूष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल, सीओ कुन्दन सिंह, तहसीलदार धर्मवीर सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.