
तेज धमाके जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर भूस्खलन!
इंडिया Live:जयपुर-अजमेर हाईवे मंगलवार रात भीषण हादसे का गवाह बना। सावरदा पुलिया के पास एक LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर की टक्कर के बाद जबरदस्त आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक में रखे सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे और तेज धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा।

इस हादसे में अब तक 1 की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना इतनी भीषण थी कि लोहे के टुकड़े करीब 280 मीटर दूर तक उड़कर गिरे। होटल के पास हुए इस हादसे में कई होटलकर्मी जान बचाकर भागे लेकिन कुछ लोग आग की चपेट में आ गए। पुलिस और दमकल की टीमें रातभर राहत कार्य में जुटी रहीं। रात करीब तीन बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इसी दौरान घटनास्थल से एक लाल पोटली में कुछ हड्डियां और राख SMS हॉस्पिटल पहुंची। जिन्हें एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया है। पुलिस का कहना है कि एफएसएल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ये अवशेष किसके हैं। फिलहाल टैंकर के चालक और खलासी लापता हैं!