diwali horizontal

लखनऊ संजय गांधी पी जी आईं में रोगियों के लिए फ्री में गोल्फ गाड़ी का शुभारंभ।

0 53

लखनऊ संजय गांधी पी जी आईं में रोगियों के लिए फ्री में गोल्फ गाड़ी का शुभारंभ।

Lucknow News: संजय गांधी अब मरीजों को परिसर में गोल्फ गाड़ी की सुविधा प्रदान कर रही हैं।जो मरीजों के परिवहन के रूप में काम आएंगी। निदेशक संजय गांधी प्रो आर के धीमन ने बुधवार 4 जून को इस सुविधा का शुभारंभ किया।

राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि मरीजों को मुख्य गेट से न्यू ओपीडी, ओल्ड ओपीडी, इमरजेंसी मेडिसिन, एएमआरटीसी, एलटीयू भवन और जनरल हॉस्पिटल के बीच आवागमन के लिए गोल्फ गाड़ियां मिलेंगी इनके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। संस्थान को इसके लिए पांच गाड़ियां कार्पोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी के माध्यम से मिली हैं।

इस मौके पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. देवेंद्र गुप्ता, संयुक्त निदेशक प्रशासन कर्नल जयदीप सिंह घुम्मन और प्रभारी वाहन विभाग योगेंद्र भारद्वाज, गाड़ी देने वाले आईसीआईसीआई के स्टेट हेड सुमित मेहरोत्रा, क्षेत्रीय प्रमुख दीप्ति माथुर और जोनल हेड विशाल सक्सेना उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.