diwali horizontal

लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर LDA का बड़ा एक्शन, ढाबा सील और 130 बीघा जमीन ध्वस्त

0 41

लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर LDA का बड़ा एक्शन, ढाबा सील और 130 बीघा जमीन ध्वस्त

Lucknow News | अवैध प्लाटिंग पर LDA का बुलडोजर, नामी ढाबा सील: शहर की सूरत बिगाड़ने वाले और अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सोमवार को आर-पार की कार्रवाई की। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर गठित प्रवर्तन टीमों ने अर्जुनगंज में एक नामी ढाबे को सील किया, जबकि दुबग्गा और मोहनलालगंज में करोड़ों रुपये की जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

बिना नक्शे के चल रहा था नामी ढाबा

प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव के नेतृत्व में टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। यहां सुनील सिंह द्वारा लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कर ‘कालका ढाबा’ का संचालन किया जा रहा था।

एलडीए ने पुलिस बल की मौजूदगी में इस अवैध निर्माण को पूरी तरह सील कर दिया है।

दुबग्गा और मोहनलालगंज में बड़ी कार्रवाई, 130 बीघा जमीन पर चला बुलडोजर

एलडीए की सबसे बड़ी कार्रवाई भू-माफियाओं के खिलाफ दुबग्गा और मोहनलालगंज क्षेत्रों में देखने को मिली।

मोहनलालगंज (जोन-2) के ग्राम डेवहा में आर.एन. शर्मा, दिलीप सिंह सहित अन्य भू-माफियाओं द्वारा करीब 30 बीघा जमीन पर 7 अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। जोनल अधिकारी विराग करवरिया के नेतृत्व में टीम ने सभी अवैध निर्माणों और सड़कों को ध्वस्त कर दिया।

वहीं दुबग्गा (जोन-7) के सराई प्रेमराज और शेखपुरवा इलाके में आरिफ, मोहम्मद अब्बास और अन्य लोगों द्वारा लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में 6 अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जोनल अधिकारी माधवेश कुमार की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध रास्तों और बाउंड्री वॉल को पूरी तरह तोड़ दिया।

खरीदारों को LDA की सख्त चेतावनी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले यह जरूर जांच लें कि उसका नक्शा प्राधिकरण से पास है या नहीं।

एलडीए ने साफ किया है कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.