
लखनऊ के कैंट में तेंदुआ दिखने से हड़कंप!
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को तेंदुआ दिखने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तेंदुआ आबादी वाले इलाके में घूमता नजर आया, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया।
वन विभाग अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की तलाश जारी है और लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घरों से बाहर निकलते समय सतर्क रहें। सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।