diwali horizontal

लखनऊ: हरदोई से लौटे युवक के घर में चोरी, रसोई की खिड़की तोड़कर की वारदात

0 37

लखनऊ: हरदोई से लौटे युवक के घर में चोरी, रसोई की खिड़की तोड़कर की वारदात

लखनऊ: के थाना बिजनौर क्षेत्र स्थित अलकनन्दा इन्कलेव में एक घर में उस समय चोरी की वारदात का खुलासा हुआ, जब पीड़ित 12 नवंबर की रात हरदोई से वापस लौटा। पीड़ित शान्तिवीर सिंह भदौरिया पुत्र उदय सिंह भदौरिया ने बताया कि वह किसी कार्य से हरदोई गया था। लौटकर जब उसने घर का दरवाज़ा खोला तो देखा कि रसोईघर की खिड़की टूटी हुई है और अंदर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है।घर में रखी अलमारियों के ताले तोड़े गए थे और उनमें रखे किमती जेवरात गायब थे। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने 13 नवंबर 2025 को रात करीब 22:26 बजे थाना स्थानीय पहुंचकर लिखित सूचना दर्ज कराई।शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 322/2025, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लग गई है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।स्थानीय लोगों में चोरी की इस घटना से दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस का कहना है कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.