
पूर्व विधायक सहित कई आज थामेंगे सपा का दामन

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में विभिन्न दलों के लोगों के शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया है। बुधवार दोपहर बाद कई पूर्व विधायक पार्टी की सदस्यता लेंगे। इसमें सपा छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेता भी हैं। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने एक जुलाई से चुनावी अभियान शुरू करने की रणनीति बनाई है। विधानसभा क्षेत्रवार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दौरा करेंगे। इस दौरान सपा शासनकाल में हुए विकास कार्यों और उसकी वर्तमान स्थितियों पर चर्चा की जाएगी। सभी जिला अध्यक्षों से उपेक्षित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मांगी गई है।
गुरु गोरक्षनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण अगस्त से शुरू हो जाएगा।

लखनऊ :गोरखपुर में प्रस्तावित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण अगस्त से शुरू हो जाएगा। पहले चरण में प्रशासनिक भवन, आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी से जुड़े भवन बनेंगे। निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर विश्वविद्यालय निर्माण की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त भूमि की उपलब्धता हो गई है। अगले पखवारे में विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली जाएगी। जुलाई में विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी और अगस्त से निर्माण शुरू कर दिया जाए। उन्होंने टेंडर आदि जारी करने की प्रक्रिया अगले माह तक पूरी करने और सितंबर 2022 तक 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखने का निर्देश दिया। विश्वविद्यालय परिसर में आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा विधाओं के उद्भव और विकास, इसके सैद्धांतिक और क्रियात्मक पक्षों का परिचय कराने के लिए संग्रहालय बनेगा। इसमें प्राचीन चिकित्सा विधाओं से जुड़े आचार्यों के योगदान का भी संकलन भी किया जाए। यह संग्रहालय छात्रों का ज्ञान बढ़ाने के साथ प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से दुनिया को रूबरू कराएगा।
21 जून से खुलेंगे रेस्टोरेंट व मॉल

लखनऊ : यूपी में कोरोना के नियंत्रण में आने के साथ ही जनता को राहत देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रशासन ने 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में राहत देने के साथ ही कई और एलान किए हैं। वहीं, प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी खूब रही। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। इसके अलावा बसपा के कुछ विधायकों ने भी अखिलेश से मुलाकात की। प्रदेश में तबादला नीति जारी कर दी गई है अब 15 जुलाई से अफसरों व कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे।
यूपी में कोरोना संक्रमण से बेहतर होते हालात को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है। 21 जून से कोरोना कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। वहीं, कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वह समाजवादी विचारधारा के लोगों के साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे।
बहुजन समाज पार्टी के कुछ विधायकों की मंगलवार सुबह सपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की चर्चा है। यह मुलाकात विधान परिषद चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है। खास बात यह है कि मुलाकात करने वालों में पांच ऐसे विधायक हैं जिन्हें बसपा ने पहले ही निष्कासित कर रखा है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण का रास्ता साफ कर दिया है। 15 जुलाई तक तबादले किए जा सकेंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को जारी निर्देश में कहा है कि तबादले यथासंभव मेरिट बेस्ड किए जाएंगे।
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 26 जून को नामांकन किया जाएगा जबकि मतदान 3 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी। बता दें कि इस संबंध में अधिसूचना सोमवार को ही जारी की जा चुकी है।
प्रदेश में एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाएगा

लखनऊ : प्रदेश में एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों को मिलाकर टीम बनाई जा रही है। इस अभियान की तैयारी को लेकर मंगलवार को एनेक्सी सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें निर्देश दिया गया कि अभियान के दौरान गांवों में लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उन्हें दवाएं मुहैया कराई जाएगी। वहीं, जरूरतमंदों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 12 से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में लखनऊ, बस्ती और गोरखपुर मंडल के जिलों में फाइलेरिया और क्षय रोगियों का चिह्नित किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चूहा, गिलहरी, छछूंदर आदि के शरीर में स्क्रब टाइफस विषाणु पाया जाता है। ये झाड़ियों में छुपे रहते हैं। इसलिए आबादी क्षेत्र की झाड़ियों का कटवा जाए। बैठक में नगर विकास, पंचायतीराज तथा ग्राम्य विकास, पशुपालन, शिक्षा, कृषि, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सिंचाई सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

लखनऊ : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य नवंबर तक पूरा हो जाएगा। वहीं वाराणसी में राजा घाट और अस्सी घाट तक क्रूज बोट और जेटी निर्माण कार्य जून के अंत तक पूरा हो जाएगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की वर्चुअल बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिरविस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना तथा वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा में सांस्कृतिक पर्यटनसुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने परियोजनाओं के कार्यों को गुणवता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को परियोजनाओं का नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो की प्रगति एवं गुणवता को परखने के निर्देश दिे। बैठक में बताया गया कि मई तक श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना का 54 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। 345.27 करोड़ की इस परियोजना के सभी कार्य आगामी नवम्बर तक पूरे कर लिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी में घाटों पर लाइटिंग का कार्य पूरा हो गया है।वाराणसी में अस्सी घाट के राजघाट तक क्रूज बोट एवं जेटी का कार्य 30 जून तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि
वाराणसी में सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना के लिए 228.89 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। तहसील सदर के तहत कैथी में गंगा नदी के बांए तट पर गोमती नदी के संगम पर संगम घाट निर्माण एवं स्थल का पर्यटन विकास का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। मुख्य सचिव ने इस परियोजना को 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। गुरू रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन के पर्यटन विकास के तहत लंगर हॉल एवं भवन से जुड़े कार्य नवंबर तक परा कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में बस डिपो का निर्माण पूरा हो गया है। मल्टी स्टोरी पार्किंग का कार्य जुलाई तक पूरा हो जाएगा। अयोध्या में रामकथा संग्रहालय में डिजिटल इंटरवेंशन कार्य भी अक्टूबर पूरा हो जाएगा। क्वीन-हो मेमोरियल पार्क का निर्माण सितंबर तक पूरा किया जाएगा
इंजीनियरिंग और डिप्लोमा छात्रों को बड़ी राहत

लखनऊ : कोरोना संक्रमण काल में शासन ने इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। शासन ने निर्णय लिया है कि नए सत्र 2021-22 में पूर्व निर्धारित शुल्क ही प्रभावी होगा। नए सत्र में कॉलेज किसी तरह की शुल्क वृद्धि नहीं कर सकेंगे। सचिव व अध्यक्ष प्रवेश फीस नियमन समिति के अनुसार कोरोना के कारण पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि एकेटीयू से संबद्ध निजी क्षेत्र के 750 इंजीनियरिंग कॉलेजों व प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध निजी क्षेत्र के 1247 डिप्लोमा स्तरीय व 19 अनुदानित संस्थानों में चल रहे पाठ्यक्रमों में पिछले सत्रों में निर्धारित शुल्क ही सत्र 2021-22 के लिए भी प्रभावी होगा।
पूर्व निर्धारित शुल्क में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इससे संबंधित शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासन के इस निर्णय से एकेटीयू के लगभग 2.50 लाख व डिप्लोमा के 02 लाख विद्यार्थी प्रभावित होंगे। कोविड संक्रमण काल में यह उनके लिए बड़ी राहत होगी। हालांकि विद्यार्थी उन शुल्क में भी कटौती की मांग कर रहे हैं, जिनका प्रयोग उन्होंने साल भर नहीं किया है।
38 करोड़ लोगों का हो चुका वैक्सीनेशन

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 310 नए मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कुल छह हजार से भी कम एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 2,83,000 कोविड सैंपल की जांच की गई। इस तरह अब तक पांच करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है। अब तक यूपी में 2.38 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। उधर, यूपी से आधी आबादी वाले महाराष्ट्र में कल 6900, तमिलनाडु में 14000 केस आए।