diwali horizontal

Lucknow Breaking News

0 236

यूपी में बदलेगा माध्यमिक विद्यालयों का पाठ्यक्रम

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यमिक विद्यालयों का अस्तित्व बचाने व गरिमा लौटाने के आह्वान के बीच इन विद्यालयों के पाठ्यक्रम में व्यापक बदलाव का खाका तैयार कर लिया गया है। पाठ्यक्रम में किताबी ज्ञान को कम कर डिजिटल और प्रैक्टिकल को बराबर अनुपात में शमिल किया जाएगा। राष्ट्रवाद और सामाजिक सरोकारों के साथ देश व समाज को प्रभावित करने वाली समसामयिक घटनाओं को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में यह व्यापक बदलाव शैक्षिक सत्र 2022 23 से किया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों में 32 सप्ताह की शिक्षण योजना को तीन भागों में बांटा जाएगा। पहले भाग में कक्षाओं में पठन पाठन कराया जाएगा। दूसरे भाग में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। तीसरे चरण में संबंधित विषय के प्रोजेक्ट बनवाए जाएंगे ताकि विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल में भी दक्ष हो। सत्र 2022 23 से इसे सभी विषयों में लागू किया जाएगा। पाठ्यक्रम में मूल्य परक शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा से जुड़े कार्यों को शामिल किया जाएगा। समसामयिक घटनाओं के साथ आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस, जेंडर सेंसेटिविटी (लैंगिक संवेदनशीलता) और आपदा प्रबंधन विषय को भी शामिल किया जाएगा।

शैक्षिक सत्र 2021 22 से कक्षा 9 में विज्ञान विषय और 2022 23 से सभी विषयों में प्रयोग आधारित सीखने की क्षमता को विकसित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों और अर्धनगरीय स्कूलों में कृषि विज्ञान विषय को पढ़ाने पर बल दिया जाएगा ताकि बच्चे स्कूली शिक्षा से ही कृषि के बारे में अत्याधुनिक जानकारी प्राप्त कर सकें। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2021 22 से विज्ञान व गणित में नवाचार के विधिवत अध्ययन को लागू किया जाएगा। सत्र 2022 23 इसे सभी विषयों में लागू किया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए सामान्य संस्कृत के साथ साहित्यिक संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों का स्कूली शिक्षा से ही संस्कृत में दक्ष बनाना है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक में अंग्रेजी माध्यम का एक एक सेक्शन चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नए पाठ्यक्रम में दूसरे प्रदेशों की भारतीय भाषाएं पढ़ाने की भी व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थी अपनी पसंद से उस भाषा का अध्ययन कर सकेंगे। मंडल मुख्यालय के एक राजकीय विद्यालय में प्राचीन शास्त्रीय भाषाओं से संबंधित साहित्य और ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि माध्यमिक विद्यालयों के अस्तित्व को बचाने और उनकी खोई गरिमा वापस लाने के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा। माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन, प्रशासन और राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे लोग किसी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़कर नहीं आए। ये लोग राजकीय इंटर कॉलेजों में ही पढ़े लिखे हैं। मौजूदा समय में इन राजकीय विद्यालयों के समक्ष अस्तित्व बचाने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का सतत जिज्ञासु बने रहना आवश्यक है। विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण करने के लिए शिक्षकों को भी विभिन्न व्यावसायिक कोर्स व शासन की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। ब्यूरो

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार दो और शहरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर सकती है

लखनऊ : विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार दो और शहरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर सकती है। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में यह प्रणाली लागू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौजूदा समय में प्रदेश के चार शहराें में इस प्रणाली को लेकर समीक्षा के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हाल ही में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी मुकुल गोयल ने मौजूदा पुलिस आयुक्त प्रणाली वाले शहरों लखनऊ, नोएडा, वाराणसी व कानपुर की समीक्षा की। उसके बाद से डीजीपी खुद बारी बारी से इन्हीं शहरों की समीक्षा कर रहे हैं। यहां से मिल रहे सकारात्मक परिणामों को देखते हुए गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा व मेरठ में यह व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले इनमें से कम से कम दो शहरों में यह  प्रणाली लागू हो जाएगी।

इस रेस में गाजियाबाद का नाम सबसे ऊपर है। इसका मुख्य करण शहर का एनसीआर का क्षेत्र होना है। दिल्ली व इसके आसपास के अन्य राज्यों के सभी प्रमुख शहरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू है। केवल गाजियाबाद में नहीं है और इसकी मांग की जा रही है। हाईकोर्ट व आबादी के हिसाब से बड़े शहर प्रयागराज में भी इसकी आवश्यकता बताई जा रही है। इसी तरह मेरठ व आगरा आबादी के हिसाब से बड़े शहर हैं। इन सब में गाजियाबाद के साथ प्रयागराज की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के जिन चार शहरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू हुई है, वहां पुलिस के बारे में लोगों की धारणा में बदलाव आया है। अपराध में भी कमी आई है। इसका सबसे बड़ा असर कार्रवाई पर पड़ा है। लोगों की सुनवाई के लिए अधिकारियों की संख्या बढ़ गई है। अधिकारियों द्वारा एक-एक चीज पर मानीटरिंग की जा रही है। आम जन से संबंधी मामलों के निस्तारण में तेजी आई है। निचले स्तर पर जवाबदेही तय की जा रही है और समयबद्ध कार्रवाई न करने पर निगरानी कर रहे अधिकारियों द्वारा सवाल-जवाब भी किए जा रहे हैं।

भाजपा में शामिल होने के लिए अब विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी की पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी से होकर गुजरना होगा

लखनऊ : भाजपा में शामिल होने के लिए अब विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी की पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी से होकर गुजरना होगा। भाजपा ने प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, हाल ही में बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता पार्टी को सात ही दिन में निरस्त करनी पड़ी है। हालांकि पार्टी ने बबलू को शामिल करने से पहले अयोध्या में संगठन के लोगों से बात की थी। लेकिन उसके बाद हुए विवाद के चलते बबलू की सदस्यता निरस्त करनी पड़ी। इसके बाद पार्टी ने अब किसी भी विपक्षी दल के नेता की ज्वाइनिंग के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। कमेटी संबंधित नेता के बारे में पूरी तहकीकात करेगी। कमेटी की हरी झंडी के बाद ही संबंधित नेता को पार्टी में शामिल किया जाएगा।

चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के आसार नहीं

लखनऊ : प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना कम नजर आ रही है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर चुकी भाजपा की कोर कमेटी अब मंत्रिमंडल विस्तार के पक्ष में नहीं है। मौजूदा मंत्रिमंडल से ही योगी सरकार शेष छह महीने का कार्यकाल पूरा करना चाहती है। प्रदेश में जून से योगी मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही थी। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं की केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा भी हुई। इसके बाद कुछ नामों की चर्चा भी चली, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व की हरी झंडी न मिलने की वजह से मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय नहीं हो सका। जानकारों की मानें तो अब सरकार और संगठन ने राष्ट्रीय नेतृत्व को मंत्रिमंडल विस्तार नहीं करने का आग्रह कर दिया है।

संगठन का मानना है कि मंत्रिमंडल विस्तार करने से फायदा कम नुकसान ज्यादा हो सकता है। चुनाव से छह महीने पहले विस्तार करने पर जिन जातियों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा उनकी नाराजगी का खामियाजा चुनाव में भुगतान पड़ सकता है। लिहाजा मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल न किया जाए।  बीते दिनों एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक सवाल के जवाब में कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अब लंबा इंतजार कीजिए। भाजपा के एक जिम्मेदार पदाधिकारी ने भी अब मंत्रिमंडल विस्तार न होने की बात कही है। उनका कहना है कि पार्टी चुनाव मैदान में उतर चुकी है ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल करना राजनीतिक दृष्टि से भी उचित नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 1 दिन पहले 16 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 1 दिन पहले 16 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ।इसमें कोरोना प्रोटोकोल के तहत  विधानमंडल सत्र आहूत किये जाने और शांतिपूर्ण सदन चलाने के बाबत सभी देर सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा होगी ।विधानमंडल सत्र 17 अगस्त से 24 अगस्त तक चलना है । इसके पहले 16 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गयी है । बैठक के बाद शाम को सुरक्षा को लेकर भी बैठक होगी । सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पास करवाया जाएगा ।

16 से 19 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा से माहौल सजाएगी भाजपा

लखनऊ : केंद्रीय मंत्रिमंडल में बीते महीने शामिल हुए यूपी के छह मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए भाजपा 16 से 19 अगस्त तक प्रदेश में माहौल सजाएगी। पार्टी पूरब से पश्चिम तक मंत्रियों के स्वागत कार्यक्रमों के जरिए चुनावी माहौल बनाने की शुरुआत करने के साथ ब्राह्मण, कोरी, पासी, धनगर, लोधी और कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी। जुलाई में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, मोहनलालगंज (लखनऊ) के सांसद कौशल किशोर, आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्रा टेणी, जालौन के सांसद भानु प्रताप वर्मा और  राज्यसभा सदस्य बदायूं के बीएल वर्मा को राज्यमंत्री बनाया गया है। पार्टी ने 16 से 19 अगस्त तक नवनियुक्त मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा निकालना तय किया है। 16 अगस्त को मंत्री दिल्ली से रवाना होकर चार से पांच लोकसभा क्षेत्रों में होते हुए 18 से 19 अगस्त के बीच अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगे।

तीन से चार दिन चलने वाली यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले जिलों में मंत्रियों का स्वागत और सभाएं होंगी। पंकज चौधरी पिछड़े वर्ग के कुर्मी और बीएल वर्मा लोधी जाति से हैं। कौशल किशोर पासी, भानु प्रताप वर्मा कोरी और एसपी सिंह बघेल धनगर समाज से हैं। अजय मिश्रा टेणी ब्राह्मण हैं। पार्टी इन मंत्रियों की सभाओं के जरिए इनके समाज को संदेश देने की कोशिश क रेगी कि पार्टी ने उन्हें सरकार व संगठन में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया है। यात्राओं में क्षेत्र के सांसद और विधायकों के साथ पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला को जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने यात्राओं को सफल बनाने के साथ संबंधित वर्ग में संदेश देने की भी योजना तैयार की है।

प्रदेश के कई पूर्वी इलाके में यलो अलर्ट जारी

लखनऊ : पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी चिंता बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी इलाकों के साथ साथ कई जिलों के लिए लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कई इलाकों को आरेंज अलर्ट पर रखा गया है। चेतावनी में कहा गया है कि इन इलाकों में आगामी रविवार तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक सतर्क रहने की जरूरत है। जिन इलाकों को 13 अगस्त को आरेंज अलर्ट पर रखा गया है उनमें संत कबीरनगर, बस्ती, बलरामपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, व आसपास के इलाके शामिल हैं।

अलीगढ़ लूट का विरोध करने पर महिला को मारी गोली

लखनऊ : अलीगढ़ लूट का विरोध करने पर महिला को मारी गोली, बाइक सवार बदमाश गोली मारकर हुए फरार, GGIC की महिला टीचर गंभीर रूप से घायल, महिला को अस्पताल मे कराया गया भर्ती, क्वार्सी इलाके के महावीर पार्क की घटना

बालू अड्डा में डायरिया से 36 और बीमार 6 की हालत गंभीर

लखनऊ : बालू अड्डा में डायरिया से 36 और बीमार 6 की हालत गंभीर,इलाज जारी 236 लोग बीमारी की चपेट में 38 से ज्यादा मरीज सिविल में हो चुके भर्ती अब तक 2 मरीजों की मौत हो चुकी 24 घंटे मरीजों की देखरेख कर रही टीम इलाके में इमरजेंसी के लिए 3 एंबुलेंस लगीं

ससुराल वालों द्वारा लड़की को घर से निकालने के बाद लड़की ने घर के आगे दिया धरना

लखनऊ : ठाकुरगंज के करीमगंज में ससुराल वालों द्वारा लड़की को घर से निकालने के बाद लड़की ने घर के आगे दिया धरना डेढ़ साल पहले हुई थी शादी शादी के बाद पति ने पत्नी को छोड़ दिया था मायके में पत्नी पहुची ससुराल घर के आगे बैठी धरने पर, ससुराल वाले घर के अंदर नहीं दे रहे घुसने ससुराल पहुंच कर पीड़ित लड़की का कहना जब तक ससुराल वाले घर में नहीं करेंगे एंट्री तब तक देगी धरना डेढ़ साल पहले हुई शादी के बाद ससुराल वालों ने महिला को घर से किया था बाहर ससुराल वाले नहीं खोल रहे घर का दरवाजा पीड़ित पत्नी बैठी घर के दरवाजे पर

Ims आयुर्वेद कॉलेज के मेडिकल BAMS के छात्रों ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव

लखनऊ : Ims आयुर्वेद कॉलेज के मेडिकल BAMS के छात्रों ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव छात्रो ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कैम्पस में पहुच कर किया प्रदर्शन छात्रो की मांग कॉलेज प्रशासन मांग रहा है अतिरिक्त फीस Ims कॉलेज की मनमानी से कई छात्रों का करियर दाव पर  इससे पहले भी कई छात्रों ने ims कॉलेज प्रशासन पर लगाया था गंभीर आरोप छात्रो का कहना है कि कॉलेज छात्र से लेता है अलग अलग फीस  छात्रो ने अभिषेक श्रीवास्तव (बाबू) के नेतृत्व में कुलपति तक पहचाई अपनी आवाज

Leave A Reply

Your email address will not be published.