
लखनऊ: मोबाइल दुकान से 2.17 लाख की चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ: थाना ठाकुरगंज पुलिस ने एक मोबाइल दुकान से बड़ी रकम की चोरी करने वाले चार शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की रकम कुल 2,17,200 रुपये बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।घटना 6 अक्टूबर की रात की है। वादी अब्दुल रहमान खान ने बताया कि उनकी मंजू टंडन ढाल स्थित मोबाइल की दुकान में अज्ञात लोगों ने रात्रि में प्रवेश कर बिक्री के रुपये चोरी कर लिए। शिकायत मिलने पर थाना ठाकुरगंज पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0-611/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।विवेचना के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज और मुखबिरी सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों को चिन्हित किया। आरोपियों की गिरफ्तारी 10 अक्टूबर को गुलालाघाट के नीचे ढलान से की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में रेहान, असद, सूफियान और मो. शहनवाज शामिल हैं। उनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई गई है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की पूरी रकम बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने चोरी और बीएनएस की संबंधित धाराओं में पंजीकृत मामले को आगे बढ़ाया है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान, चौकी प्रभारी हेमू पटेल और थाना टीम के अन्य अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। पुलिस ने कहा कि लखनऊ में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सघन कार्रवाई जारी रहेगी।
