diwali horizontal

लखनऊ: राहगीरों से लूटपाट करने वाला गिरोह पकड़ा गया, तीन शातिर नगर निगम कर्मी निकले अपराधी

0 57

लखनऊ: राहगीरों से लूटपाट करने वाला गिरोह पकड़ा गया, तीन शातिर नगर निगम कर्मी निकले अपराधी

लखनऊ: के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में सूनसान और भीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगीरों से पर्स, मोबाइल और जेवरात लूटने वाले एक सक्रिय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि तीनों आरोपी लखनऊ नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे। इनके पास से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें, एक मोबाइल फोन, एक महिला का पर्स और दस हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा पंडितखेड़ा के पास बदालीखेड़ा रेलवे लाइन के बगल से 6 मई को सुबह की गई।गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों की पहचान कृष्ण कुमार, समीर कुमार उर्फ विशाल और सौरभ धानुक के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्त कनौसी इलाके के निवासी हैं और मामूली पढ़े-लिखे हैं। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह का मास्टरमाइंड कृष्ण कुमार है, जो अपने साथी समीर और सौरभ के साथ मिलकर पहले मोटरसाइकिलें चोरी करता था और फिर उन्हीं गाड़ियों का इस्तेमाल कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था।पुलिस ने खुलासा किया है कि 4 मई 2025 को आसुदा आश्रम, वीआईपी रोड के पास सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला से पर्स छीना गया था, जिसमें दो मोबाइल थे। इस मामले में थाना कृष्णानगर में मामला दर्ज किया गया था। वहीं, 19 अक्टूबर 2024 को एलडीए कॉलोनी के पास एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली गई थी। यह चेन बाद में चंदन नगर चौराहे पर 25 हजार रुपये में बेच दी गई। पुलिस के अनुसार समीर और कृष्ण कुमार ने अक्टूबर 2024 में ही कानपुर नगर के श्यामनगर मोहल्ले से अपाचे मोटरसाइकिल भी चोरी की थी।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई कि गिरोह भीड़भाड़ वाले बाजारों और गलियों में रैकी करता था। मौका देखकर पहले मोटरसाइकिलें चोरी करता, फिर उन पर सवार होकर राह चलते लोगों के साथ छिनैती और लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पकड़े गए तीनों युवक नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में तैनात थे और इसी पेशे की आड़ में अपने अपराधों को छुपा रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने रेडमी 8 मोबाइल, एक ग्रे रंग का महिला पर्स, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP 32 JY 4573), एक बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल और ₹10,000 नकद बरामद किए हैं। इन सभी बरामद सामग्रियों को छिनैती की घटनाओं में प्रयुक्त बताया गया है।थाना कृष्णानगर की पुलिस टीम ने इस सफलता को प्राप्त करने के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और स्थानीय सूचना तंत्र की सहायता ली। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.