diwali horizontal

लखनऊ: जानकीपुरम पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

0 68

लखनऊ: जानकीपुरम पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट (उत्तरी जोन) अंतर्गत जानकीपुरम थाना पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाने वाले एक शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की धातु और नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, गिरोह लंबे समय से सुनसान मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

क्या है पूरा मामला

17 दिसंबर 2025 को मड़ियांव गांव निवासी नाजरीन बानों ने जानकीपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 305(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी और मुखबिर से खुला राज

डीसीपी (उत्तर) के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही मैनुअल इनपुट और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने आकांक्षा तिराहा के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

अभियुक्त का नाम उम्र मूल निवास वर्तमान पता
समर्थ शर्मा उर्फ वरुण 23 वर्ष देवरिया मड़ियांव, लखनऊ
शुभम उर्फ अमन सोनी 23 वर्ष रायबरेली मड़ियांव, लखनऊ
मो. साजिद मिर्जा 55 वर्ष चौपटिया, लखनऊ आर्टिफिशियल ज्वेलरी दुकानदार

 

बरामदगी और आपराधिक इतिहास

पुलिस ने आरोपियों के पास से पीली धातु (टंच) और 3,970 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि शुभम उर्फ अमन सोनी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पारा और चिनहट थानों में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं समर्थ शर्मा के खिलाफ भी पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज बताए जा रहे हैं।

आगे की कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर बीएनएस की अन्य सुसंगत धाराओं में बढ़ोतरी की जा रही है। तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य संभावित मामलों की भी जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.