diwali horizontal

लखनऊ: थाना माल पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अदालत से जारी थे गैर-जमानती वारंट

0 79

लखनऊ: थाना माल पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अदालत से जारी थे गैर-जमानती वारंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस कमिश्नरेट की माल थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो ऐसे वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई पुलिस की सक्रिय निगरानी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।थाना माल पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पहला नाम मनोहर पुत्र महावीर का है, जो ग्राम पटकापुर, मजरा उमरावल थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ का निवासी है। उसके खिलाफ थाना माल में वर्ष 2012 में दर्ज हुए मारपीट और अभद्रता के मामले (धारा 323/504 भारतीय दंड संहिता) में अदालत द्वारा वाद संख्या 295120/15 के तहत गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने उसे शुक्रवार सुबह उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरा अभियुक्त अर्पित उर्फ निखिल सिंह पुत्र स्व. धीरेन्द्र सिंह ग्राम गोपरामऊ थाना माल का निवासी है। उसके खिलाफ अदालत में वाद संख्या 32/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 170, 126 और 135 में मामला पंजीकृत है, जिसमें गैर-जमानती वारंट निर्गत था। आरोप है कि वह सरकारी पद की आड़ में गैरकानूनी कार्यों में लिप्त रहा है।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। इसके बाद थाना माल पर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई है और दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को उप निरीक्षक मान्धाता सिंह, गिरीशदत्त पाण्डेय, कांस्टेबल निदेश कुमार और आशीष कुमार ने अंजाम दिया। थाना माल पुलिस द्वारा की गई इस सफलता को स्थानीय नागरिकों ने भी सराहा है और उम्मीद जताई है कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल टूटेगा तथा कानून का राज और मजबूत होगा।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने स्पष्ट किया है कि वांछित और फरार अभियुक्तों के विरुद्ध सघन अभियान जारी रहेगा और अदालत के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.