diwali horizontal

लखनऊ नगर निगम का सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई इलाकों से हटाए गए ठेले-काउंटर, वसूला जुर्माना

0 80

लखनऊ नगर निगम का सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई इलाकों से हटाए गए ठेले-काउंटर, वसूला जुर्माना

लखनऊ: शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और आमजन की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लखनऊ नगर निगम ने बुधवार को एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर यह अभियान नगर निगम के विभिन्न जोनों में जोनल अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस बल, प्रवर्तन टीम और अन्य विभागीय अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।जोन-1 के अंतर्गत चकबस्त कोठी से बलरामपुर अस्पताल, चारबत्ती चौराहा, कैसरबाग, अमीनाबाद बाजार, लालबाग, नॉवेल्टी, बाल्मीकि मार्ग, बालाकदर रोड और कालीदास मार्ग से लेकर 1090 चौराहे तक सघन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। एक ट्रक सामान और दो चारपहिया वाहन जब्त किए गए।जोन-3 में वार्ड भारतेन्दु हरिश्चन्द्र क्षेत्र में डंडडया से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे तक गंदगी फैलाने पर शराब दुकानों से ₹8,500 का जुर्माना वसूला गया और नोटिस जारी किए गए।जोन-5 के अंतर्गत सरोजिनी नगर क्षेत्र के गौरी बाजार से स्कूटर इंडिया गेट तक अवैध रूप से लगे 8 ठेले, 4 काउंटर, 2 गुमटी और 1 गन्ने की मशीन हटाई गई। अतिक्रमणकारियों से ₹2,500 का जुर्माना वसूलते हुए चेतावनी दी गई कि दोबारा कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।जोन-6 में दुबग्गा सब्जी मंडी, बालागंज और कन्हैया माधवपुर क्षेत्र में अभियान चलाया गया, जिसमें 22 ठेले, 6 काउंटर, 15 अस्थायी दुकानें, 8 कैरेट, 5 छाते, 4 कुर्सियां, 3 टायर, लकड़ी और लोहे के काउंटर जब्त किए गए।जोन-7 में जगरानी अस्पताल के आस-पास से भी अतिक्रमण हटाया गया। यहां से 4 ठेले, 4 ठेलियाँ, 2 गुमटी और 4 लोहे के काउंटर जब्त किए गए।लखनऊ नगर निगम का यह अभियान शहर को सुगम, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल है। प्रशासन ने दोहराया कि अतिक्रमण दोबारा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और आमजन से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें तथा प्रशासन का सहयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.