
लखनऊ में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 30 लाख के जेवरात बरामद
लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की जोन-उत्तरी/थाना मड़ियांव पुलिस टीम ने बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों से लगभग ₹30 लाख के जेवरात (पीली और सफेद धातु) और ₹50,000 नकद बरामद किए गए हैं। बरामद सामान में सोने के हार, चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चूड़ियां, कंगन, झुमकी, पायल, बिछिया, करधनी, चांदी के सिक्के और बर्तन शामिल हैं। चोरी में इस्तेमाल की गई ग्रे रंग की आई-20 कार (UP32JA0909) भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
गिरफ्तारी शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को भिठौली तिराहे पर चेकिंग के दौरान हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को सीतापुर की ओर जाते समय गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
-
जीशान गाजी उर्फ छोटू (22 वर्ष), निवासी चंदाकोडर, बीकेटी लखनऊ — शीशे का काम
-
मो. अरशद (25 वर्ष), निवासी चंदाकोडर, बीकेटी लखनऊ — शीशे का काम
-
रियाज (28 वर्ष), निवासी पैगम्बरपुर, महमूदाबाद, सीतापुर — कुर्ते बनाने का काम
इनकी गिरफ्तारी से मड़ियांव, अलीगंज और जानकीपुरम सहित विभिन्न थानों में दर्ज 9 से अधिक चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बंद मकानों को निशाना बनाकर ताला तोड़ते थे और चोरी के सामान को बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। विशेष रूप से मो. अरशद के खिलाफ चोरी और डकैती के 20 से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जिलों से भी जुटाई जा रही है।
