
लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता: अलीगंज से तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट की चेन और बाइकें बरामद
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चैन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से लूट की गई सोने की चेन, एक लॉकेट और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनका इस्तेमाल घटनाओं को अंजाम देने में किया गया था।घटना 4 मई 2025 की है, जब अलीगंज थाना क्षेत्र की चन्द्रलोक कॉलोनी में निवास करने वाली डॉ. लाजवंती गुप्ता के गले से अज्ञात युवक ने दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली थी और मौके से फरार हो गया था। इस मामले में थाना अलीगंज में एफआईआर संख्या 109/25, धारा 304(2) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।घटना के बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और थाना अलीगंज की संयुक्त टीम को जांच में लगाया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूत्रों और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। 6 मई को तड़के पुलिस टीम फिरोज गांधी स्कूल के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक डण्डहिया की ओर से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ रहे हैं और संभवतः नई वारदात की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे। थोड़ी ही दूरी पर उन्हें दबोच लिया गया।गिरफ्तार युवकों की पहचान सुरेंद्र पुत्र पप्पू निवासी कठवारा, आकाश यादव उर्फ शेरा यादव पुत्र लवकुश यादव निवासी पर्वतपुर, और दीपू उर्फ डब्बू गुप्ता पुत्र अमरदेव गुप्ता, मूल निवासी नरैनापुर, जिला छपरा (बिहार) के रूप में हुई है। दीपू फिलहाल इंदिरानगर, लखनऊ में रह रहा था। पूछताछ में तीनों ने न सिर्फ चन्द्रलोक कॉलोनी की वारदात को स्वीकारा, बल्कि इससे पहले थाना इटौंजा क्षेत्र से एक लॉकेट छीनने की बात भी कबूल की।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु की टूटी हुई एक चेन, एक लॉकेट और दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें एक स्प्लेंडर प्लस (UP32 MR 4347) और दूसरी आरवन फाइव (UP32 PQ 6086) शामिल हैं। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आकाश यादव पूर्व में थाना बक्शी का तालाब में मारपीट और शरारत के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। सुरेन्द्र के खिलाफ थाना काकोरी में वर्ष 2021 में चोरी के दो मामले दर्ज हैं, जबकि दीपू के खिलाफ इंदिरानगर और गाजीपुर थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को उनके अपराधों की धाराओं से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया और विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इनके खिलाफ अन्य थानों में दर्ज मुकदमों की जानकारी भी एकत्र की जा रही है।इस सफल कार्रवाई में क्राइम ब्रांच, डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस टीम और थाना अलीगंज की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम ने अभियान को अंजाम दिया।लखनऊ पुलिस की इस कार्रवाई से चैन स्नैचिंग के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने की उम्मीद है, और पुलिस ने शहर में सक्रिय अन्य लूट गिरोहों की धरपकड़ के लिए भी सख्त अभियान शुरू कर दिया है।
