diwali horizontal

लखनऊ पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से 50 लाख की चोरी का किया खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार

0 72

लखनऊ पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से 50 लाख की चोरी का किया खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की चौक पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाले कारीगर और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चारों अभियुक्तों के कब्जे से 563.18 ग्राम अर्धनिर्मित पीली धातु के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।मामला चौक थाना क्षेत्र का है। 8 अगस्त को धर्मेन्द्र नामक ज्वैलर्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी दुकान में लंबे समय से कार्यरत कारीगर अनिल चौधरी 4 अगस्त को दोपहर करीब दो बजे करीब 700 ग्राम सोने के अधबने आभूषण लेकर बिना बताए फरार हो गया। घटना को संज्ञान में लेते हुए चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।पुलिस की मेहनत रंग लाई और 21 अगस्त की सुबह चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय की टीम ने हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के पास घेराबंदी कर मुख्य आरोपी अनिल चौधरी समेत उसके तीन साथियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल चौधरी के अलावा यासिर हुसैन, मोहम्मद मजहर और उमेश कन्नौजिया शामिल हैं। चारों को विधिक कार्रवाई के बाद अदालत में पेश किया जा रहा है।पुलिस के अनुसार, कारीगर अनिल चौधरी ज्वैलर्स की दुकान पर पिछले तीन-चार वर्षों से काम कर रहा था। उसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने लाखों के जेवरात गायब कर दिए और अपने साथियों के साथ ठिकाने लगाने की योजना बनाई। पुलिस ने इनसे चोरी के सोने के अर्धनिर्मित आभूषण बरामद किए हैं जिनकी कीमत पचास लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।इस खुलासे में चौक पुलिस की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने और पूर्व में घटित घटनाओं के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे। उनके आदेश के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव और अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौक राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पंकज यादव, लवलेन्द्र सिंह, राहुल मिश्रा, योगेन्द्र कुमार और पुलिस बल के अन्य जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान और भी तेज किया जाएगा और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.