
लखनऊ: पुलिस उपयुक्त पूर्वी जोन ने 111 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किया
लखनऊ: पुलिस उपयुक्त पूर्वी जोन लखनऊ की सर्विलांस सेल ने एक सफल अभियान के तहत 111 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है। यह सफलता न केवल लखनऊ पुलिस की तत्परता और कुशल कार्रवाई को दर्शाती है, बल्कि यह नागरिकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।देश के विभिन्न राज्यों की स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर और भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टलों का उपयोग करते हुए गैर-प्रदेशों से भी मोबाइल रिकवर किए गए। गुमशुदा मोबाइल फोन वापस पाकर स्वामियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और लखनऊ पुलिस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।इस अभियान का मार्गदर्शन पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सिंह सेंगर, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बब्लू कुमार और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अमित वर्मा ने किया। पुलिस उपयुक्त पूर्वी जोन शशांक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम ने जोन के सभी थाना क्षेत्रों से प्राप्त मोबाइल गुमशुदगी के प्रार्थना पत्रों के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने विभिन्न कंपनियों के 111 मोबाइल फोन लखनऊ और आसपास के जिलों तथा अन्य राज्यों से बरामद किए।
गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करने में उ0नि0 अमरनाथ चौरसिया, मु0आ0 संदीप पांडेय, मु0आ0 अमित कुमार सिंह, आ0 तरनजीत सिंह, आ0 विमलचंद्र पाल, आ0 शिवानंद खरवार, आ0 अजय यादव और आ0 प्रदीप कुमार की सक्रिय भागीदारी रही।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान से यह संदेश भी जाता है कि लखनऊ पुलिस अपने नागरिकों की सुरक्षा और शिकायत निवारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। नागरिकों का विश्वास बढ़ाने और अपराध नियंत्रण में यह कदम एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
