diwali horizontal

लखनऊ से बैंकॉक विमान में तकनीकी खराबी, 135 यात्री सुरक्षित उतारे गए!

0 61

लखनऊ से बैंकॉक विमान में तकनीकी खराबी, 135 यात्री सुरक्षित उतारे गए!

 

Lucknow News:लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैंकॉक जा रही एयर एशिया की फ्लाइट FD-147 में सोमवार रात तकनीकी खराबी आ गई। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि पायलट ने गड़बड़ी का संदेह होने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया, जिसके बाद विमान को रनवे से वापस टैक्सी-वे पर लाया गया। विमान में कुल 135 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया।

यह घटना तब हुई जब विमान रात करीब 11:05 बजे उड़ान भरने वाला था और रनवे पर आगे बढ़ रहा था। पायलट की सतर्कता से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों में दहशत फैल गई थी, लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

विमान में तकनीकी खराबी आई

तकनीकी खराबी के कारण कुछ यात्रियों के टिकट रद्द कर उन्हें पैसे वापस कर दिए गए। शेष यात्रियों को एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से रामाडा होटल में ठहराया गया। एयर एशिया के इंजीनियर देर रात तक खराबी दूर करने में जुटे रहे, लेकिन मंगलवार देर शाम तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।

होटल में ठहरे कई यात्रियों ने भी मंगलवार को अपने टिकट रिफंड करा लिए और अन्य कनेक्टिंग फ्लाइट से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.