diwali horizontal

लखनऊ: पुरानी रंजिश के चलते हत्या के प्रयास में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

0 55

लखनऊ: पुरानी रंजिश के चलते हत्या के प्रयास में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ: चिनहट थाना पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या के प्रयास के मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक पुरस्कार घोषित अपराधी भी शामिल है। इससे पहले इस मामले में विनय यादव और जुल्फी उर्फ सैफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।जानकारी के अनुसार, थाना चिनहट में 31 दिसंबर 2024 को प्रेमदास यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने वादी के साथ मारपीट की, गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। इसी पुरानी रंजिश के चलते 13 सितंबर 2025 को विनय यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से यादवेन्द्र सिंह यादव पर गोली चलाई। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने खोका कारतूस और धातु के टुकड़े बरामद किए।आज, 20 सितंबर को चिनहट पुलिस टीम ने इस मामले में प्रकाश में आए अपराधियों सोनू यादव और अभिषेक प्रजापति को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से आवश्यक साक्ष्य बरामद किए गए हैं। सोनू यादव पुत्र अमर सिंह यादव उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी भिटौली कलां थाना सतरिख, और अभिषेक प्रजापति पुत्र राजबहादुर प्रजापति उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बड़ी मस्जिद सतरिख रोड, चिनहट लखनऊ शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है और सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय और उनकी टीम ने सफलता हासिल की। पुलिस ने कहा कि कानून के सामने अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.