
लखनऊ-वाराणसी स्पेशल अब 31 सितंबर तक चलेगी।
लखनऊ यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब 04217/18 वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन अनारक्षित स्पेशल 31 सितंबर तक चलेगा।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन को पहले 30 जून तक चलाने के निर्देश थे। इसके 123 फेरे बढ़ाए गए हैं।