
लखनऊ को मिलेगा चमचमांता हुआ अत्याधुनिक सात मंजिला स्टेशन; दिसंबर में होगा शुरू।
Lucknow Charbagh Reconstruction Drive:
लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन जल्द ही एक नया रूप लेने जा रहा है। आनंद नगर (आलमबाग) की ओर बन रहा सात मंजिला सेकेंड इंट्री स्टेशन दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्टेशन मुख्य स्टेशन पर यात्री दबाव को कम करेगा और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देगा।

लखनऊ के निवासियों को जल्द ही एक और आधुनिक परिवहन सुविधा मिलने जा रही है। चारबाग रेलवे स्टेशन के आनंद नगर (आलमबाग साइड) पर बन रहा सात मंजिला सेकेंड एंट्री रेलवे स्टेशन इस वर्ष दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा यह नया स्टेशन न सिर्फ यात्री सुविधाओं के मामले में अत्याधुनिक होगा, बल्कि इससे मुख्य चारबाग स्टेशन पर यात्री भार भी काफी हद तक कम हो जाएगा।