
लखनऊ में महिला हत्या का खुलासा: दो ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार, पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाई वारदात
लखनऊ: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में पिछले हफ्ते हुई महिला की रहस्यमयी हत्या का राज आखिरकार खुल गया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो ई-रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पूछताछ में जघन्य अपराध की पूरी वारदात कबूल की है।
बीते 1 दिसंबर को विशाल खंड क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पड़ोसियों से पूछताछ की और मुखबिरों से मिली जानकारी को जोड़कर बुधवार को विनीत खंड सब्जी मंडी से दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र सिंह (24) निवासी कटरी, कानपुर और सूरज पाल (24) निवासी विशाल खंड-2, गोमतीनगर के रूप में हुई है। दोनों ई-रिक्शा चालक हैं और लंबे समय से आपस में परिचित हैं।
पूछताछ में देवेंद्र ने स्वीकार किया कि घटना वाले दिन वह शराब लेने नवाबपुरवा गया था। वहीं उसकी मुलाकात महिला से हुई, जिसने उसका रिक्शा रोका। रास्ते में देवेंद्र ने उससे शारीरिक संबंध का प्रस्ताव रखा तो महिला ने शराब पिलाने की शर्त रखी। देवेंद्र ने अपने दोस्त सूरज को फोन किया और महिला को सूरज की झोंपड़ी पर ले गया। वहां तीनों ने शराब पी, जिसके बाद महिला ने पैसे मांगने शुरू कर दिए और हंगामा करने लगी।
रिहायशी इलाका होने और आवाज़ बढ़ने से घबराकर दोनों आरोपियों ने महिला को जोर से धक्का दे दिया। धक्का लगते ही महिला का सिर तख्ते से टकराया और वह बेहोश हो गई। काफी देर बाद भी जब महिला को होश नहीं आया तो दोनों घबरा गए। रात करीब 3 बजे वे महिला को ई-रिक्शा में डालकर विशाल खंड के एक मकान के पास दीवार से सटा कर छोड़कर फरार हो गए।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, निरंतर तकनीकी जांच, सीसीटीवी एनालिसिस और मुखबिरों की सूचना से पुलिस इस जटिल केस को सुलझाने में सफल रही। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
