diwali horizontal

अवैध पार्किंग में छिपा लखनऊ का रूमी गेट!

0 49

अवैध पार्किंग में छिपा लखनऊ का रूमी गेट!

लखनऊ: लखनऊ की पहचान रूमी गेट अवैध पार्किंग की वजह से अपनी खूबसूरती खोता जा रहा है। खासकर, वीकेंड पर यहां पैर रखने की जगह नहीं होती है। इसे देखने दिल्ली, गुरुग्राम तक से पर्यटक घूमने आते हैं। इस दौरान रूमी गेट पर इतनी गाड़ियां पार्क होती हैं कि पैर रखने की जगह भी नहीं बचती। इतना ही नहीं, पर्यटकों से पार्किंग फीस भी वसूली जाती है। कार कार की ₹30, बस की ₹100 पार्किंग फीस लगती है।


पर्यटकों का कहना है कि- हम सोचकर आए थे कि लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों के साथ सेल्फी लेंगे। यहां आकर देखा कि स्थिति काफी खराब है। सेल्फी में रूमी गेट की जगह बस, ई-रिक्शा बैकग्राउंड में आ जाते हैं। यहां आकर अच्छी फोटो तक नहीं ले पा रहे हैं।

दिल्ली से आई अंशिका ने कहा कि रूमी गेट देखने आए थे। यह सोचकर लखनऊ आई थी कि यहां खूबसूरत इमारतें और बहुत कुछ है मगर यहां रूमी गेट के सामने गाड़ियों के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा। अगर यह खूबसूरत मॉन्यूमेंट्स बिना गाड़ियों के होते तो और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आते। हर तस्वीर में सिर्फ गाड़ियां नजर आती हैंहमें एक भी अच्छा व्यू नहीं मिल रहा। हमारी सेल्फी में सिर्फ ऊपर का हिस्सा थोड़ा-सा रूमी गेट का आता है बाकी चारों तरफ गाड़ियां ही दिखती है। बेहद मायूस हो रहे हैं बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा है। हमारे दिल्ली में इंडिया गेट से पार्किंग बहुत दूर है जिसकी वजह से लोग उस खूबसूरत इमारत को एंजॉय कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.